ग्राम पल्लेवाया में जिला दंतेवाड़ा पुलिस तथा सीआरपीएफ द्वारा स्थापित किया गया नया फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस

ग्राम पल्लेवाया में जिला दंतेवाड़ा पुलिस तथा सीआरपीएफ द्वारा स्थापित किया गया नया फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस

दंतेवाड़ा : अति नक्सल प्रभावित बीजापुर तथा अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम पल्लेवाया में जिला दंतेवाड़ा पुलिस तथा सीआरपीएफ 165 वीं वाहिनी द्वारा नया फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (एफओबी) स्थापित किया गया हैं।इस कैम्प की स्थापना से जिला बीजापुर तथा नारायणपुर के अब तक पहुंचविहीन गांवों को जोड़ा गया।पल्लेवाया कैम्प से आसपास के ग्रामीणों को अब सड़क,बिजली,मोबाईल नेटवर्क,स्वास्थ्य केंद्र,पीडीएस दुकानें,शिक्षा एवम अन्य मूलभूत सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध हो सकेंगी।यह कार्य बस्तर आईजी सुंदरराज पी महानिरीक्षक,डीआईजी कमलोचन कश्यप,डीआईजी सीआरपीएफ राकेश चौधरी,दंतेवाड़ा रेंज के सक्षम मार्गदर्शन तथा दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय,कमांडेंट 165वीं वाहिनी सीआरपीएफ राकेश यादव के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ।

नवीन सुरक्षा कैम्प पल्लेवाया की स्थापना से क्षेत्र में शांति,विश्वास एवं विकास के नए आयाम जुड़ेंगे।यह पहल न केवल नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक निर्णायक कदम है, बल्कि शासन की "विकास ही सुरक्षा" की नीति को सशक्त रूप से मूर्त रूप प्रदान करती हैं।यह उपलब्धि भारत के गृह मंत्री की उस परिकल्पना के अनुरूप हैं जिसके तहत मार्च 2026 तक नक्सलवाद के पूर्ण उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं।पल्लेवाया एफओबी की स्थापना सीआरपीएफ,कोबरा इकाइयों,छत्तीसगढ़ पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के सामूहिक समर्पण,समन्वय और अथक प्रयासों का प्रमाण हैं,जो अबूझमाड़ में स्थायी शांति,समृद्धि और प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments