गरियाबंद जिला साहू समाज का चुनाव संपन्न,प्रवीण साहू नए जिला अध्यक्ष, देवराज साहू बने उपाध्यक्ष

गरियाबंद जिला साहू समाज का चुनाव संपन्न,प्रवीण साहू नए जिला अध्यक्ष, देवराज साहू बने उपाध्यक्ष

गरियाबंद/छुरा  : गरियाबंद जिला साहू समाज का बहुप्रतीक्षित चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें युवा एवं ऊर्जावान चेहरे के रूप में उभरे बेलर निवासी प्रवीण साहू ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए निर्णायक जीत हासिल की। चुनाव परिणाम आते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और प्रवीण साहू के नेतृत्व को लेकर समाज में नई ऊर्जा और उम्मीद दिखाई देने लगी है। साथ ही उपाध्यक्ष पद पर छुरा नगर के निवासी देवराज साहू ने जीत दर्ज की।चुनाव प्रक्रिया सुबह से ही उत्साहपूर्ण माहौल के साथ शुरू हुई। मतदान केंद्रों में समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मतदान के बाद गिनती के दौरान तीनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, परंतु अंत में प्रवीण साहू ने महत्वपूर्ण बढ़त बनाते हुए विजय अपने नाम की।

प्रवीण साहू पहले भी पंचायत सचिव संघ सहित समाज के कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सक्रियता और नेतृत्व क्षमता का परिचय दे चुके हैं। समाज के जमीनी मुद्दों पर उनकी पकड़ और संगठनात्मक अनुभव ने उन्हें जिला स्तर पर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिलाई। उनकी युवा छवि ने विशेष रूप से समाज के युवाओं में भरोसा और उत्साह पैदा किया है।वहीं अगर हम राजिम विधानसभा में विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां साहू बाहुल्य होने के चलते कई साहू प्रतिनिधि विधायक सांसद भी चुनकर आए और चुनाव में इस वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

विजय के बाद अपने संबोधन में प्रवीण साहू ने कहा कि वे समाज के समग्र विकास, शिक्षा, रोजगार, युवा उन्नयन और सामाजिक एकता को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए व्यापक योजनाएं बनाकर पारदर्शी और सक्रिय कार्य प्रणाली लागू की जाएगी। चुनाव के सफल संचालन में समाज के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। परिणाम घोषित होने के बाद जिले भर में साहू समाज के लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी और प्रवीण साहू के नेतृत्व में समाज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं साहू समाज के राजनीतिक पदों पर आसीन जन प्रतिनिधियों ने भी फोन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस चुनाव के साथ गरियाबंद जिला साहू समाज में नई कार्यकारिणी की शुरुआत हो गई है, जिससे समाज में एक नई दिशा और नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं आज बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी रहा और बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments