चेहरे को चमकदार और साफ बनाने के लिए आपको कोई महंगा कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट करवाने या महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं है। आप घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करके भी अपने चेहरे पर खोया हुआ निखार वापस ला सकते हो।
आज हम आपको केले का फेस पैक बनाना सिखाएंगे जिसे एक बार आप यूज करेंगे तो आपकी स्किन खिल उठेगी। केले का छिलका भी बड़े काम की चीज होता है जो आपके चेहरे के दाग-धब्बे और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। तो इंतजार किस बात का, चलिए जान लेते हैं केले का फेस पैक बनाने की विधि और इसके फायदे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
केले का फेस पैक कैसे बनाएं?
केले का फेस पैक तैयार करने के लिए आपको चाहिए पके हुए केले, शहद, नींबू का रस, दही या दूध। सबसे पहले आपको एक कटोरी में केले को अच्छी तरह से मैश करते हुए एक चिकना पेस्ट बनाना है। फिर इसमें शहद, नींबू का रस और दही/दूध मिलाना है।

केले का फेस पैक कैसे लगाएं?
सबसे पहले चेहरे को फेश वॉश से अच्छे से साफ कर लें। उसके बाद केले के फेस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर 15-20 मिनट तक लगाकर रखें। उसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। आपको हफ्ते में इस फेस पैक को 2-3 बार लगाना है ताकि जल्द से जल्द बेहतर रिजल्ट मिल सके।
केले के फेस पैक के फायदे
केले में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन को नैचुरल ग्लो देने का काम करते हैं। साथ ही ये आपके चेहरे को अंदर से नमी देगा और स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करेगा। इसका सबसे कमाल का फायदा ये है कि ये मुंहासे और दाग-धब्बे कम करने में मदद करता है। केले में मौजूद पोषक तत्व स्किन की लोच (elasticity) बनाए रखने में मदद करते हैं। ये फेस पैक झुर्रियों और ढीली त्वचा को कम करेगा जिससे आप लंबे समय तक जवान दिखेंगे।

Comments