परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : प्री-मैट्रिक आदिवासी छात्रावास, पेंशनबाड़ा रायपुर में स्व. शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव रहे, जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनकी हौसलाअफ़जाई की।समारोह को संबोधित करते हुए विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि यह गरिमामय अवसर सिर्फ विजेताओं का सम्मान नहीं बल्कि युवा खिलाड़ियों की कठिन साधना, अनुशासन और निरंतर प्रयासों का उत्सव है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की गौरवशाली विरासत के प्रतीक शहीद वीर नारायण सिंह की वीरता, त्याग और जनसेवा से प्रेरित यह प्रतियोगिता छात्रों में जोश, आत्मविश्वास और नई ऊर्जा का संचार करती है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
उन्होंने कहा, “खेल केवल प्रतिस्पर्धा का मंच नहीं, बल्कि संस्कार, सौहार्द और संकल्प का माध्यम है। खेल भावना से प्राप्त अनुभव जीवनभर व्यक्ति को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।”
विधायक ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों की उपलब्धियाँ आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं और ऐसे आयोजन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।समारोह में छात्रावास अधीक्षक, शिक्षक–शिक्षिकाएँ, प्रशिक्षक, छात्र-छात्राएँ एवं आमंत्रित अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ और पूरे आयोजन के दौरान खेलों के प्रति बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।

Comments