किरंदुल : खदान मजदूर संघ (संबद्ध भारतीय मजदूर संघ) शाखा किरंदुल द्वार सन 2022 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को एरियर्स की राशि प्रदाय करने एवं मकान आबंटन हेतु परियोजना वरिष्ठता को आधार बनाये जाने बाबत पत्र एनएमडीसी लिमिटेड, किरंदुल कॉम्पलेक्स के अधिशासी निदेशक को दिया गया है, जिसकी प्रतिलिपि आवश्यक आगामी कार्रवाई हेतु एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, मुख्यालय हैदराबाद को प्रेषित की गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
खदान मजदूर संघ के सचिव महेंद्र कुमार, राजेंद्र यादव, दानेश्वर जोशी द्वारा यह मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें यह भी उल्लेखित है कि एनएमडीसी लिमिटेड द्वारा दीपावली की पूर्व संध्या लंबित पुनरीक्षित वेतनमान की अनुमानित एरियर्स राशि की लगभग 75 फीसदी का भुगतान किया गया है, किन्तु एनएमडीसी के वे कर्मचारी जिनकी नियुक्ति 2022 के बाद हुई है (जिनमें एल-01, एल-02, एल-04 वर्ग के कर्मचारी सम्मिलित हैँ), उन्हें अभी तक एरियर्स की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। अतः उन्हें लंबित एरियर्स की राशि तथा समस्त कर्मचारियों को एरियर्स की शेष राशि का भुगतान शीघ्रातिशीघ्र किया जाना सुनिश्चित किया जाये। खदान मजदूर संघ द्वारा यह भी मांग की गई है कि टाईप थ्री मकानों का आबंटन परियोजना वरिष्ठता (Project Seniority) के आधार पर किया जाये।

Comments