चांदी का चैन और नगदी रकम लूट कर भागने वाले आरोपी गिरफ्तार

चांदी का चैन और नगदी रकम लूट कर भागने वाले आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : बेमेतरा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी कौशिल्या साहू, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना साजा पुलिस टीम ने लूट के मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

प्रार्थी शेखर साहू उम्र 24 साल निवासी कोरवाय थाना साजा जिला बेमेतरा ने 31 अक्टुबर 2025 को लगभग 04 बजे अपने 02 दोस्तों के साथ मोटर सायकल में कृषि दवाई लेने के लिए साजा आये थे कृषि दवाई लेकर साजा होटल में नास्ता पैक करवाकर तीनो मोटर सायकल से वापस अपने घर ग्राम कोरवाय जा रहे थे कि शाम लगभग 07:30 बजे अमलीडीह कालेज मैदान के पास नास्ता करने तीनों बैठे थे उसी समय अमलीडीह के गजेन्द्र सागरवंशी व भरदाकला के दीपक साहू, रोहन साहू तीनो हमारे पास आये और हम तीनो को अश्लील गालिया देकर जान से मारने की धमकी देकर गजेन्द्र सागरवंशी अपने हाथ में रखे चाकू को हम तीनों को देखाकर व दीपक साहू, रोहन साहू दोनो अपने हाथ में रखे डण्डा से हम तीनो को मारपीट करने लगा चाकू दिखाने व मारपीट करने से हम तीनो डर गये और गजेन्द्र सागरवंशी ने मेरे गले में पहने हुए चांदी का चैन कीमती 4000/- रू व पेंट के जेब में रखे नगदी 3000 रूपये, विवो कंपनी के मोबाईल व ओमकार साहू के पेंट के जेब में रखे नगदी 2000 रूपये, गंगाधर साहू के पेंट के जेब में रखे नगदी 500 रूपये, कुल जुमला 9,500/- रूपये को लूट कर भाग गये। मारपीट करने से चोंटे आयी है के संबंध में लिखित आवेदन पर से धारा 296, 315(3)] 115 (2), 309(6), 3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

प्रकरण में विवेचना के दौरान विगत दिनों दो आरोपी रोहन साहू एवं दीपक साहू निवासी भरदाकला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण के फरार आरोपी गजेन्द्र सागरवंशी को डौडी जिला बालोद ग्राम बाघुटोला से पकडा गया। जिससे पुछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त स्टील का चाकू व लुटे हुए चांदी का चैन एवं पूर्व में आरोपी रोहन साहू से घटना में प्रयुक्त मोटर जप्त सायकल को जप्त कर बरामद किया गया था। नगदी रकम को तीनो आपस में बांट कर खाने-पीने में खर्च करना।

आरोपी गजेन्द्र सागरवंशी पिता रामखिलावन सागरवंशी उम्र 25 वर्ष, निवासी अमलीडीह थाना साजा जिला बेमेतरा को आज दिनांक 06.12.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी साजा निरीक्षक सत्य प्रकाश उपाध्याय, प्रधान आरक्षक विजेन्द्र सिंह, पवन सिंह, आरक्षक रामाअनुज जायसवाल, अर्जुन ध्रुर्वे, राजु यादव एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण योगदान रहा।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments