दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की. 'प्लेयर ऑफ द सिरीज़' विराट कोहली ने दिखाया कि उनमें अभी काफी दमखम बाकी है. रोहित शर्मा ने भी अपने प्रदर्शन से उन सवालों के जवाब दिए, जिन्हें उनकी फिटनेस और उम्र से जोड़कर पूछा जा रहा था.इसके बावजूद मुख्य कोच गौतम गंभीर का मानना है कि दो साल बाद होने वाले 50 ओवर के अगले वर्ल्ड कप के संदर्भ में इन प्रदर्शनों का ज़रूरत से ज़्यादा विश्लेषण नहीं करना चाहिए.
गंभीर ने तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका पर 9 विकेट से जीत के बाद कहा, "वे विश्व-स्तरीय खिलाड़ी हैं और उनका अनुभव ड्रेसिंग रूम में बहुत मायने रखता है. वे लंबे समय से ऐसा करते आए हैं. उम्मीद है कि वे इसे जारी रखेंगे, जो 50 ओवर के फ़ॉर्मेट में बहुत महत्वपूर्ण है."
हालाँकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को जहाँ भी संभव होगा, मौके दिए जाएंगे, भले ही शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर वनडे टीम में वापस क्यों न आ जाएँ.
जब गंभीर से पूछा गया कि 2027 वर्ल्ड कप के संदर्भ में इन दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों (विराट और कोहली) की स्थिति क्या है, तो उन्होंने कहा, "सबसे पहले आपको समझना होगा कि वनडे वर्ल्ड कप अभी दो साल दूर है. वर्तमान में रहना ज़रूरी है, और यह भी कि जो युवा खिलाड़ी टीम में आ रहे हैं वे अपने मौक़ों को भुनाएँ."
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
उन्होंने कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम की ज़रूरत के हिसाब से अपना बल्लेबाजी क्रम बदला है. उन्होंने कहा, "रितु (गायकवाड़) ने अपनी सामान्य पोज़िशन से हटकर बल्लेबाज़ी की, लेकिन वह क्वालिटी प्लेयर हैं. हम उन्हें यह मौका देना चाहते थे क्योंकि इंडिया-ए के लिए खेलते हुए वे बेहतरीन फॉर्म में थे. उन्होंने दबाव की स्थिति में उस मौके को दोनों हाथों से पकड़ा और जो शतक बनाया वह वास्तव में उच्च स्तर का था. यशस्वी भी, उनकी क्वालिटी सब जानते हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में. यह उनके करियर की शुरुआत है, खासकर व्हाइट-बॉल क्रिकेट में. उम्मीद है कि उनका भविष्य बहुत उज्ज्वल होगा और रितु का भी."
टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी कोहली और रोहित पर लोगों की नजरें थीं. ऑस्ट्रेलिया दौरे में दोनों के फॉर्म में सुधार के संकेत दिखाई दिए थे. चयन के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की शर्त रखे जाने के बाद दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ इस सिरीज़ में दमदार प्रदर्शन कर जवाब दिया है. कोहली ने दो शतक और 45 गेंदों पर नाबाद 65 रन बनाए, जबकि रोहित ने दो अर्धशतक लगाए.
रोहित, विराट के प्रदर्शन की चर्चा
"विराट कोहली वनडे क्रिकेट में मिशन के साथ आए हैं. हाई क्लास बैटिंग."
दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज में भारत की जीत के बाद इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म विराट कोहली की बल्लेबाजी के लिए
विराट कोहली ने इस सिरीज के तीन मैचों में 151 के शानदार औसत से बल्लेबाजी करके ना सिर्फ अपने ऊपर उठ रहे तमाम सवालों के जवाब दे दिए हैं, बल्कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.
वहीं रोहित शर्मा ने भी लगातार दूसरी सिरीज में शानदार बल्लेबाजी कर दिखाया कि सिलेक्टर्स के लिए अब उन्हें अनदेखा करना आसान नहीं होगा.
इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सिरीज गंवाने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर थे. हालांकि फरवरी-मार्च में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.
लेकिन इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले पहले रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली के संन्यास ने फैंस को चौंका दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया सिरीज से ठीक पहले रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया.
रोहित शर्मा ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया सिरीज में प्लेयर ऑफ द सिरीज का खिताब जीतकर अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित की. और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सिरीज में दो अर्धशतक लगाकर उस सिलसिले को जारी भी रखा.
'दो-तीन साल से मैं ऐसे नहीं खेल पा रहा था'
वहीं विराट कोहली के लिए ये सिरीज काफी अहम थी. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सिरीज के पहले दो मुकाबलों में खाता भी नहीं खोल पाए थे.
विराट कोहली ने इस सिरीज के पहले दोनों मुकाबलों में शतक जड़े और वनडे में अपने शतकों की संख्या 53 तक पहुंचाकर एक बार फिर दिखाया कि इस फॉर्मेट में उनका कोई मुकाबला नहीं है.
तीसरे मैच में भारत के सामने 271 रन की ही चुनौती थी. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की अच्छी बल्लेबाजी के चलते विराट कोहली को शतक लगाने का मौका तो नहीं मिल पाया, पर वो 45 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद रहे.
तीन मैचों की सिरीज में 12 छक्कों के साथ 302 रन बनाने के बाद विराट कोहली ने भी माना कि वो बीते कुछ सालों में उस अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है.
सिरीज में बेहतरीन परफॉर्मेंस का सेटिस्फेक्शन प्लेयर ऑफ द सिरीज का खिताब हासिल करने के दौरान उनके चेहरे पर झलक रहा था.
विराट कोहली ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए ये सिरीज बहुत संतुष्टि देने वाली रही. मैं दिमाग में काफी राहत महसूस कर रहा हूं. बीते दो-तीन साल से मैं इस तरह से नहीं खेल पा रहा था."
"जब आप 15-16 साल तक खेल लेते हो, तो आप अपने आप पर डाउट करने लगते हो और आपसे गलती हो जाती है. लेकिन मुझे खुशी है कि मैं अब भी टीम की जीत में योगदान दे पा रहा हूं. मैं जब बिना दबाव के खेलता हूं तो मैं छक्के लगा पाता हूं. आपके आगे हमेशा ऐसे लेवल रहते हैं जहां पर आप पहुंच सकते हो."
'कोहली से बेहतर टाइम करने वाला बैटर नहीं'
ये विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी का ही कमाल रहा कि सिरीज खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई उनके बारे में ही सबसे ज्यादा बातें कर रहे हैं.
ईएसपीएन क्रिकइंफो से जुड़े शुभ अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर
"क्रिकेट बॉल को विराट कोहली से बेहतर टाइम करने वाला कोई बैटर नहीं देखा है. उनके शॉट्स की रेंज काफी बड़ी है."
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नीतीश यादव ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए
, "विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिरीज में प्लेयर ऑफ द सिरीज रहे. पूरी सिरीज में उनकी बल्लेबाजी का कोई मुकाबला ही नहीं था. कमाल की बल्लेबाजी की."
हर्षित नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर
"विराट कोहली ने सिरीज में 302 रन बनाए. उन्होंने क्या कमाल की बल्लेबाजी की. शतकों के साथ उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई."
'मैं हम दोनों के लिए खुश हूं'
वहीं रोहित शर्मा इस सिरीज में शतक तो नहीं लगा पाए, लेकिन उन्होंने दो बड़े मुकाम जरूर हासिल किए. रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में ना सिर्फ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं, बल्कि वो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी भी बन गए हैं.
इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स
"38 साल की उम्र में रोहित शर्मा में कमाल की कंसिस्टेंसी है. वो पूरी तरह से कंट्रोल में दिखाई दे रहे हैं."
इस साल वनडे क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
विराट कोहली इस साल 13 पारियों में 651 रन बना चुके हैं. वहीं रोहित शर्मा ने 14 पारियों में 650 रन बनाए हैं.
अपने और रोहित शर्मा के अच्छे प्रदर्शन का जिक्र करते हुए विराट कोहली ने कहा, "मैं टीम के लिए कुछ खास करना चाहता था. हमने टीम के लिए इतने सालों से यहीं किया है. क्योंकि हम टीम की जरूरत के हिसाब से खेलते आए हैं."
"यही है कि हम स्थिति के हिसाब से खेल सकते हैं. मैं हम दोनों के लिए खुश हूं, क्योंकि हम टीम की मदद कर पाए और आगे भी करते रहेंगे."
विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं

Comments