चांपा मल्टीप्लेक्स के बाहर धुरंधर बनीं लड़कियां,जमकर चले लात-घूंसे

चांपा मल्टीप्लेक्स के बाहर धुरंधर बनीं लड़कियां,जमकर चले लात-घूंसे

जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के चांपा शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मल्टीप्लेक्स के बाहर चार लड़कियां अचानक आपा खो बैठीं. मामूली तकरार देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि लड़कियां एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लग गईं. बाल पकड़कर घसीटने तक की नौबत आ गई. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मल्टीप्लेक्स के बाहर असली झगड़ा

ये पूरी घटना चांपा के मुकुंद मल्टीप्लेक्स के बाहर हुई. बताया जा रहा है कि ये चारों लड़कियां उसी मल्टीप्लेक्स में काम करती हैं. काम को लेकर लड़कियों के बीच पहले हल्की कहासुनी हुई. माहौल देखते ही देखते गरमा गया और बात इतनी बिगड़ गई कि लड़ाई मारपीट में बदल गई.

लात-घूंसे और बाल खींचने तक पहुंचा मामला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चारों लड़कियां एक-दूसरे पर ऐसे टूट पड़ीं जैसे किसी रियलिटी शो का झगड़ा हो रहा हो. कुछ लड़कियों ने बाल पकड़कर घसीटा, तो कुछ ने जोरदार थप्पड़ और घूंसे चलाए. कुछ सेकंड में ही माहौल पूरी तरह बेकाबू हो गया.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

मामूली तकरार बनी बड़ा विवाद

जो लोग मौके पर मौजूद थे, उनका कहना है कि झगड़े की वजह बहुत छोटी थी. लेकिन किसी ने भी पीछे हटने की कोशिश नहीं की. बहस लगातार बढ़ती गई और आखिरकार मामला इतना बिगड़ा कि घटनास्थल पर पुलिस को बुलाना पड़ा. फिलहाल पुलिस लड़कियों से पूछताछ कर रही है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

घटना का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से शूट कर लिया. वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर फैल गया और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग इसे ‘हाई-वोल्टेज ड्रामा' कहकर शेयर कर रहे हैं.

तमाशबीन बनी भीड़ ने बढ़ाई शर्मिंदगी

एक और चिंता वाली बात यह रही कि लड़ाई रोकने के बजाय आसपास खड़े कई लोग तमाशा देखते रहे. कुछ तो लड़ाई को रोकने की जगह मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने में जुटे थे. इस बात को लेकर पूरे दिन शहर में चर्चा चलती रही कि आखिर ऐसे मौके पर भीड़ इंसानियत क्यों भूल जाती है.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments