नई दिल्ली : विशाखापत्तनम के मैदान पर शनिवार को रोहित शर्मा ने एक खास कीर्तिमान स्थापित किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 26 रन बनाते ही रोहित के इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन पूरे हो गए। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने इस आंकड़े को छुआ है।
538 पारियों में बनाए 20000 रन
रोहित शर्मा ने 538 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया है। सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट की 782 पारियों में 34357 रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली आज से पहले तक खेले 622 पारियों में 27910 रन बना चुके हैं। राहुल द्रविड़ ने 599 पारियों में 24208 रन बनाए थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
मेंस इंटरनेशनल मैचों में 20,000 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
इंटरनेशनल क्रिकेट में 20000 रन
रोहित ने लगाया अर्धशतक
मुकाबले की बात करें तो रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की। पूर्व भारतीय कप्तान ने सीरीज में दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 102.74 की स्टाइक रेट से 73 गेंदों पर 75 रन बनाए। इस दौरान हिटमैन ने 7 चौके और 3 छक्के भी लगाए। रोहित और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी हुई। केसव महाराज ने रोहित को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा।
इंटरनेशनल क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक छक्के

Comments