बिहार में अजब केस से हड़कंप,डिप्टी जेल सुप्रीटेंडेंट के साथ लिव इन, SP ऑफिस में हाथ की नस काटी...

बिहार में अजब केस से हड़कंप,डिप्टी जेल सुप्रीटेंडेंट के साथ लिव इन, SP ऑफिस में हाथ की नस काटी...

समस्तीपुर: जिले के एसपी ऑफिस में खुदकुशी की कोशिश के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एक महिला ने आत्महत्या की कोशिश कर पूरे इलाके में ही सनसनी फैला दी। महिला अपनी शिकायत लेकर समस्तीपुर एसपी ऑफिस पहुंची थी।

महिला ने की कलाई काटने की कोशिश

दरअसल समस्तीपुर एसपी कार्यालय में शुक्रवार को एक महिला ने अपनी कलाई काटने की कोशिश की । उसने सहायक जेल अधीक्षक (Deputy Jail Superintendent) आदित्य कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उसने आरोप लगाया कि आदित्य ने उससे गुपचुप शादी की थी, लेकिन बाद में माता-पिता के दबाव में उसे नजरअंदाज कर उसका शोषण करने लगा। कलाई काटने के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

डिप्टी जेल सुप्रीटेंडेंट पर बड़ा आरोप

महिला अमृता कुमारी ने आरोप लगाया कि जुलाई 2022 में उनकी शादी गुपचुप तरीके से तय हो गई थी और वे पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे। आरोप है कि बाद में सहायक जेल अधीक्षक आदित्य के माता-पिता ने कथित तौर पर उस पर रिश्ता खत्म करने का दबाव डाला। इसके बाद आदित्य ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

सहायक जेल अधीक्षक के पिता का भी आरोप

आदित्य के पिता दिलीप सिंह ने आरोपों से इनकार किया और दावा किया, 'अमृता पहले से ही शादीशुदा है और उसने तलाक के लिए अर्जी दी है।' उन्होंने आरोप लगाया कि अमृता उनके बेटे को धमका रही है और पैसे की मांग कर रही है, और उसने उनसे 10 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस घटना से विवाद छिड़ गया है और दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। हालांकि, किसी भी पक्ष ने इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। दलसिंहसराय के एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने कहा, 'मामले की गहन जांच की जाएगी और निष्कर्षों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।'







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments