नगरी : छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने सरकार के द्वारा कर्मचारियों की मांगों के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैए अपनाए जाने के विरुद्ध तीसरे चरण के कलम बंद, काम बंद आंदोलन के तहत तीन दिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। प्रांत व्यापी आंदोलन के परिपेक्ष्य में 06 दिसम्बर 2025 को ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न संगठन प्रमुखों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में प्रांतीय आह्वान पर तृतीय चरण 29से 31दिसंबर 2025 तक तीन दिवसीय प्रांतव्यापी हड़ताल करने का सर्वसम्मति से लिए फैसले का समर्थन करते हुए ब्लॉक स्तरीय प्रदर्शन में समस्त विभागों के कर्मचारी अधिकारी सम्मिलित होंगे
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
बैठक में फेडरेशन द्वारा ग्यारह सूत्रीय मांगों को तत्काल लागू करने की बात पर जोर दिया गया। ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव ने बताया है कि प्रमुख मांगों में –
बैठक में कहा गया कि आंदोलन को सफल बनाने हेतु समस्त संगठन अपने विभागीय स्तरीय संपर्क, जनसंपर्क एवं प्रचार-प्रसार अभियान चलाएंगे। विभिन्न कर्मचारी वर्गों से तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। आंदोलन स्थल ब्लॉक मुख्यालय रावणभाठा नगरी निर्धारित किया गया है।
संयोजक डोमार सिंह ध्रुव ने कहा कि यदि सरकार ने समय रहते मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की, तो आंदोलन को और अधिक उग्र किया जाएगा।
बैठक में फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव, सह संयोजक अशोक साहू, सुरेंद्र कुमार साहू,महासचिव गिरीश जायसवाल,सचिव डी पी ताम्रकार,सह सचिव सुरेंद्र लोनहारे ,आसत समरथ,लाकेश साहू,अर्जुन नेताम,धर्मेंद्र साहू सहित पदाधिकारी कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments