एमसीबी : मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के रतनपुर और दो अन्य ग्राम पंचायत में आयोजित एक बड़े भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने आवारा मवेशियों की समस्या पर महत्वपूर्ण टिप्पणी की। उन्होंने ग्रामीणों को गांव में बढ़ते आवारा मवेशियों की समस्या से निपटने के लिए बेहद सरल लेकिन प्रभावी उपाय सुझाए।
मंत्री जायसवाल ने कहा कि गांव में करीब दो हजार गाय होंगी। अगर हर घर एक-एक गाय बांधने की शुरुआत करे तो न सड़क पर मवेशी दिखेंगे और न दुर्घटनाओं का खतरा रहेगा। मैंने भी अपने घर में शुरुआत की है। जाकर देख लीजिए, मेरी गाय हर रोज 1 किलो दूध देती है। सड़क पर छोड़ने से कहीं बेहतर है कि गाय को घर में बांधकर उसकी सेवा करें। उन्होंने ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि गांव के हर व्यक्ति कम से कम एक गाय को अपने घर में पालने का संकल्प ले, तो गांव पूरी तरह आवारा मवेशियों से मुक्त हो सकता है। मंत्री ने इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने का भी एक प्रभावी तरीका बताया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इस दौरान गांव के लोगों ने मंत्री को बताया कि वे अधिकांश बैलों को घर में बांध लेते हैं, लेकिन गायों को सड़क पर छोड़े जाने से समस्या बढ़ती है। ग्रामीणों ने मंत्री से इस दिशा में ठोस नीति और व्यवस्था बनाए जाने की मांग भी की। भूमिपूजन कार्यक्रम के बीच मंत्री का यह बयान ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना रहा। उनके सुझाव को कई ग्रामीणों ने व्यावहारिक बताते हुए इसे लागू करने की इच्छा जताई।

Comments