रायगढ़ : एंबुलेंस दो एंबुलेंस चालकों ने डायल 108 के चालक पर चाकू से हमला कर दिया। फ्री में मरीजों को ले जाने की बात पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया। चाकूबाजी की घटना से घायल के कार का कुछ हिस्सा कट गया। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक पंडित दीनदयाल उपाध्याय काॅलोनी चक्रधर नगर में रहने वाला गिरजाशंकर लहरे 32 साल आपातकालिन सेवा डायल 108 का चालक है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
रविवार को काम की छुट्टी होने से उसके परिचित का चालक अनिल राय व अन्य प्रायवेट एंबुलेंस के चालक पिकनिक पार्टी कर रहे थे। जहां मेडिकल काॅलेज अस्पताल के आगे जंगल में सभी ने खाना बनाकर खाया और उसके बाद वहीं बैठे हुए थे। तभी प्रायवेट एंबुलेंस का चालक सैय्यद कहने लगा कि डायल 108 से निशुल्क मरीजों को लाना ले जाना करते हो, इससे प्रायवेट एंबुलेंस के चालकों का धंधा ठीक से नहीं चल रहा है। तब गिरजा शंकर लहरे ने बताया कि वह तो नौकरी कर रहा है। ऐसे में अब्दुल अंसारी व सैय्यद उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और अपने पास रखे चाकू से उसके गर्दन पर वार करने वाले थे।
तभी उसने बचाव में अपनी गर्दन को हटाया तो चाकू से गिरजा शंकर लहरे के कान पर चोट लगी। उसके कान का कुछ हिस्सा कट गया। घटना को देखकर अन्य एंबुलेंस के चालक शेखर साहू, नरेश चौहान, अनिल राय, विनय, कुलदीप गुप्ता ने बीच-बचाव किया। जिसके बाद उसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सोमवार को घायल ने घटना की सूचना चक्रधर नगर थाना में दी। जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

Comments