वन मंत्री केदार कश्यप का विधायक दीपेश साहू ने किया आत्मीय स्वागत

वन मंत्री केदार कश्यप का विधायक दीपेश साहू ने किया आत्मीय स्वागत

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : आज बेमेतरा जिले के ग्राम कुंरा में छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप का विधायक दीपेश साहू ने आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। खाद्य मंत्री मा. दयालदास बघेल जी के आवास में आयोजित इस सौजन्य मुलाकात में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीण एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने मंत्री केदार कश्यप के साथ बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। इनमें ग्रामीण विकास, सड़क एवं आधारभूत संरचना, पर्यावरण संरक्षण, हरियाली विस्तार, वनभूमि संरक्षण, जल स्रोतों की सुरक्षा, इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने तथा स्थानीय समुदायों की भागीदारी को सशक्त बनाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल रहे।विधायक साहू ने कहा—

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

बेमेतरा क्षेत्र में विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण और हरित विस्तार को लेकर प्रदेश सरकार की नीतियाँ अत्यंत प्रभावी हैं। वन मंत्री केदार कश्यप जी के मार्गदर्शन में बेमेतरा को हरित और सतत विकास का मॉडल जिला बनाने का संकल्प लिया गया है।” मुलाकात के दौरान मंत्री केदार कश्यप जी ने प्रदेश में चल रहे पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव संवर्धन, जैव विविधता संरक्षण तथा जनकल्याण से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी साझा की और कहा कि जनभागीदारी से ही प्रदेश के पर्यावरणीय अभियानों को गति मिलती है।

यह चर्चा बेमेतरा जिले में सतत विकास, स्वच्छता, हरियाली विस्तार और स्थानीय समुदायों की सक्रिय भागीदारी को और मजबूत करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण रही l







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments