नई दिल्ली: इन दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का नाम उनकी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर चर्चा में बना हुआ है। निर्देशक अपूर्व लखिया के निर्देशन में बनने वाली इस वॉर ड्रामा फिल्म की शूटिंग हाल ही में समाप्त हुई है और अब बैटल ऑफ गलवान के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शुरू होने की जानकारी मिली है। इस बीच खबर आ रही है कि मेकर्स ने बैटल ऑफ गलवान की पहली झलक यानी टीजर पेश करने समय तय कर लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सलमान खान की इस बहुचर्चित फिल्म का टीजर कब रिलीज किया जा सकता है।
कब रिलीज होगा बैटल ऑफ गलवान का टीजर
इस साल रिलीज सलमान खान अभिनीत फिल्म सिंकदर बॉक्स आफिस पर बुरी तरह विफल रही थी। अब निगाहें ‘दबंग’ अभिनेता की आगामी फिल्म बैटल ऑफ गलवान पर है। सलमान आगामी 27 दिसंबर को 60 साल के हो जाएंगे। उनकी जन्मतिथि पर प्रशसंकों को खास तोहफा मिलने वाला है। सूत्रों के मुताबिक इस खास दिन उनकी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान का पहला लुक जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में संपन्न हुई है। साल 2020 में गलवान घाटी में भारतीय व चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प की कहानी पर आधारित इस फिल्म में सलमान 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग आफिसर कर्नल बी संतोष बाबू की भूमिका में नजर आएंगे। बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग अगस्त में शुरू हुई थी और इसका बड़ा हिस्सा लद्दाख में फिल्माया गया है।
सलमान खान के अलावा बैटल ऑफ गलवान में अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह और अंकुर भाटिया भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा इस मूवी को लेकर गोविंदा का नाम भी चर्चा में बना हुआ है।
कब रिलीज होगी बैटल ऑफ गलवान
जिस तरह से मेकर्स बैटल ऑफ गलवान की तैयारी में लगे हुए हैं, उसे देख ये साफ हो गया है कि 2026 में सलमान खान का जोरदार कमबैक तय है। हालांकि, अभी बैटल ऑफ गलवान की रिलीज डेट फाइनल नहीं की गई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जून 2026 में बैटल ऑफ गलवान को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा सकता है।

Comments