कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण

कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण

सरगुजा : कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन राजेश अग्रवाल ने 9 दिसम्बर2025 दिन मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र लखनपुर एवं उदयपुर में करोड़ों रुपए लागत से तैयार होने वाले महत्वपूर्ण विकास कार्य परियोजनाओ का भूमि पूजन और लोकार्पण किये।मंत्री अग्रवाल ने कहा कि “क्षेत्र के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है और हर जरूरी परियोजनाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा कराने प्रदेश सरकार संकल्पित है।इस कड़ी में केबिनेट मंत्री ने ब्लाक लखनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिनकरा में सरस्वती शिशु मंदिर भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। मंत्री अग्रवाल ने अपने निधि से 20 लाख रुपए की राशि भवन निर्माण हेतु प्रदान किये। सबसे अहम बात रही कि गांव के भाजपा कार्यकर्ता पसिंदर राजवाड़े उनके परिवार वालों ने स्कूल भवन निर्माण के लिए तकरीबन 50 डिसमिल भूमि का दान किया जिसकी सभी ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और स्वयं केबिनेटमंत्री ने दिल के गहराई से तारीफ़ किया।

ग्रामीणों ने इसे गांव एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ऐतिहासिक योगदान बताया। ग्राम पंचायत गुमगरा खुर्द में बनकर तैयार हो चुके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का फिता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के पूरे स्टाफ को ताकिद करते हुए कहा— क्षेत्र के जरूरत मंद ग्रामीणो को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी न हो,खासतौर पर रात्रिकालीन सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्टाफ अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान एवं सतर्क रहें। मंत्री अग्रवाल ने ग्राम पंचायत लटोरी मे 5लाख रूपये लागत से बनने वाले पुलिया निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक उदयपुर अंतर्गत ग्राम चैनपुर खमरिया मार्ग में पड़ने वाली रेड नदी में 11.86 करोड़ रुपये लागत से बनने वाले उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।इस परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्र के दर्जनों गांव एक दूसरे से जुड़ जायेंगे आवागमन में बड़ी सुविधा होगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

किसानों के लिए बड़ा आश्वासन- ‘सरकार खरीदेगी एक-एक दाना’ अपने उद्बोधन में मंत्री राजेश अग्रवाल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा— किसानों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। सरकार किसानों की उपज का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदेगी और उचित किमत अदा करेगी। किसी भी समिति में यदि किसी कर्मचारी द्वारा किसान से अवैध वसूली, परेशान या अनुचित व्यवहार की शिकायत मिलती है तो उसके लिए टोल-फ्री नंबर शुरू कर दिया गया है।शिकायत मिलते ही संबंधित व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

कार्यक्रम में शरीक जनप्रतिनिधियों ने भी उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किये राजेंद्र जायसवाल, दिनेश साहू, राकेश अग्रवाल, दिनेश बारी, अखंड विधायक सिंह एवं प्रबोध सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम में पसिंदर राजवाड़े, सुभाष राजवाड़े, राकेश राजवाड़े, जनपद उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े, जनपद सदस्य रजनी सिंह, महेश्वर राजवाड़े, सचिन अग्रवाल, मोहपाल राजवाड़े, सरपंच सुखसाय, प्रीति सिंह, अवधेश यादव, कर्मेंद्र राजवाड़े, गौरी साहू, रामकुमार साहू, गुड्डू सिंह, देवेंद्र साहू, ओमप्रकाश साहू, चेतन राजवाड़े, सतनारायण साहू, सुरेंद्र साहू, सुदर्शन मानिकपुरी, संतोष जायसवाल, अनिल सिंह, मनीष बंसल, बालेश्वर यादव, शुभम भदोरिया, कल्पना भदोरिया, सरपंच आदितपाल सिंह (चैनपुर), नागेश्वरी कुंवर, बुद्धमोहन सिंह, अनिमा सिंह (सरपंच), त्रिलोचन सिंह, कमलेश जायसवाल, मुक्ति रोशन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments