राजनांदगांव: न्यूनतम वेतन मान सहित अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राजनांदगांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका तीन दिवसीय हड़ताल पर है। उनके हड़ताल पर जाने से आंगनबाड़ी में ताला लटका हुआ है।
मंगलवार को अपने हड़ताल के दूसरे दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने अपनी मांगे के पूरी करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं बुधवार को एक रैली का आयोजन करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
नहीं मिल रहा श्रम कानून का लाभ
बताया जा रहा है कि राजनांदगांव जिले में ट्रेड यूनियन के बैनरतले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका हड़ताल पर है। अपनी हड़ताल को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि देशभर में 27 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं अभी तक कर्मचारी श्रमिक के रूप में मान्यता प्राप्त नहीं हैं। उन्हें किसी भी श्रम कानून के दायरे में नहीं रखा गया हैं। जिससे उन्हें श्रम कानून का लाभ नहीं मिल रहा है।
ये है उनकी मांगे
अपने धरना प्रदर्शन के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने देशभर के सभी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए एक समान सेवा शर्तें लागू करने, मासिक धर्म अवकाश देने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को कोई गैर-आईसीडीएस कार्य नहीं देने, कोई बीएलओ ड्यूटी नहीं सौंपने, वाई-फाई सहित सभी सुविधाएं प्रदान करने सहित अन्य मांगे रखी है ।
कलेक्टोरेट कार्यालय के सामने फ्लावर के नीचे आयोजित इस धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने शामिल होकर अपनी मांगे पूरी करने जमकर नारेबाजी की। वही मांगे पूरी नहीं होने पर आगे और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Comments