किरन्दुल : बीआईओएम किरंदुल कॉप्लेक्स में दिनांक 04 दिसंबर से 09 दिसंबर तक खान सुरक्षा महानिदेशालय,बिलासपुर क्षेत्र के तत्वावधान में वार्षिक सुरक्षा समारोह-2025 मनाया गया।रवीन्द्र नारायण,अधिशासी निदेशक ने प्रशासनिक भवन के प्रांगण में सुरक्षा ध्वज फहराकर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई। डीजीएमएस द्वारा गठित निरीक्षण दल ने दिनांक 9 दिसम्बर को किरंदुल परियोजना की खदान, संयंत्रों, प्रशिक्षण सुविधा और ओएचएस सुविधा का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा के उच्च मानक बनाए रखने के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों की सराहना की।वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के दौरान सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारियों, छात्रों और गृहिणियों के लिए विभिन्न सुरक्षा संबंधी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। डीएवी स्कूल, किरंदुल के सभागार में मंगलवार की संध्या आयोजित वार्षिक खान सुरक्षा समारोह के दौरान मुख्य अतिथि श्री रवीन्द्र नारायण, अधिशासी निदेशक ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया,साथ ही छात्रों और कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा नाटक का मंचन किया गया।समापन समारोह में मुख्य अतिथि रवीन्द्र नारायण, अधिशासी निदेशक, बी.आई.ओ. एम., किरंदुल कॉम्प्लेक्स ने अपने संबोधन में कार्यस्थल पर सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए तथा स्वास्थ्य, सुरक्षा मानक में और सुधार के लिए सुरक्षा संस्कृति पर जोर दिया जाए। श्रमिक प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में कार्यस्थल पर सुरक्षा के महत्व पर भी जोर दिया और कार्यस्थल पर सुरक्षा के उच्च स्तर बनाए रखने के लिए किए जा रहे उपायों की सराहना की।कार्यक्रम के दौरान के.पी.सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन), एस.के.कोचर, महाप्रबंधक (खनन)/खान प्रबंधक, सभी विभागाध्यक्ष, वरि.अधिकारीगण, श्रमिक प्रतिनिधि,वर्कमेन इंस्पेक्टर, सुरक्षा समिति के सदस्य, कर्मचारी व स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन रितेश मिश्रा,उप महाप्रबंधक (खनन) ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक (प्रशि.व सुरक्षा) ने किया।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments