दंतेवाड़ा : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 का कार्य जिले में प्रगति पर है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि निर्धारित की गई है। वहीं 16 दिसंबर 2025 से 07 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण (सुनवाई एवं सत्यापन) संपादित किया जाएगा। निर्वाचन संबंधी कार्यों के सुचारू संचालन हेतु ईआरओ, एईआरओ द्वारा जारी नोटिस की तामिली एवं सुनवाई के लिए क्लस्टर अनुसार अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उक्त सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य समयबद्ध और पारदर्शी रूप से संपन्न हो सके।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments