रसोई में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली छोटी सी हरी इलायची सिर्फ स्वाद और सुगंध ही नहीं बढ़ाती, बल्कि यह सेहत के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। आयुर्वेद में इसे प्राकृतिक औषधि माना गया है, जो कई बीमारियों से बचाव करती है।
अगर आप सुबह खाली पेट इलायची का पानी पीने की आदत डाल लें, तो यह शरीर को डिटॉक्स करने से लेकर पाचन सुधारने, वजन घटाने और सुंदरता बढ़ाने तक अनगिनत फायदे दे सकता है।
पाचन मजबूत बनाए
खाली पेट इलायची का पानी पीने से गैस, एसिडिटी, अपच और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिलती है। यह पाचन एंजाइम्स को एक्टिव कर भोजन को आसानी से पचाने में मदद करता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
शरीर को डिटॉक्स करे
इलायची का पानी शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स बाहर निकालकर किडनी और लिवर को स्वस्थ रखता है। इससे ब्लड भी शुद्ध होता है और स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है।
वेट लॉस करने में सहायक
यह मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और फैट बर्निंग की प्रक्रिया को प्राकृतिक रूप से बढ़ावा देता है। साथ ही पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है, जिससे ओवरईटिंग की आदत कम होती है।

Comments