जमीन विवाद में धारदार हथियार से हत्या, सकरी पुलिस ने चंद घंटों में तीनों आरोपी दबोचे

जमीन विवाद में धारदार हथियार से हत्या, सकरी पुलिस ने चंद घंटों में तीनों आरोपी दबोचे

बिलासपुर :  जिला बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने FIR दर्ज होने के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। धारदार लोहे की टंगली से सिर पर हमला कर की गई यह हत्या क्षेत्र में सनसनी का कारण बनी हुई थी।

घटना चोरभट्ठीखुर्द गांव की है। बुधवार 11 दिसंबर 2025 को प्रार्थी मयंक यादव (20 वर्ष) ने थाना सकरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता मनबोध यादव (48 वर्ष) का शव भैराबांधा तालाब के पास खून से लथपथ पड़ा है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल मर्ग 117/2025 धारा 194 बीएनएसएस तथा हत्या का अपराध क्र. 956/2025 धारा 103(1), 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक विजय चौधरी ने टीम गठित की।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल तीनों आरोपियों—

  1. गौतमचंद साहू (33 वर्ष)
  2. गुलाबचंद साहू (30 वर्ष)
  3. अजय ध्रुव (22 वर्ष)

—को उनके ठिकानों से पकड़ लिया। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण जमीन विवाद सामने आया है।

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

कार्रवाई में निरीक्षक विजय चौधरी, सउनि सुरेंद्र तिवारी, सउनि राजकुमार वस्त्रकार, प्रआर रवि कुमार लहरे, प्रआर लक्ष्मीकांत कश्यप, आर सुमंत कश्यप, रूपेश कौशिक, आशीष शर्मा, अमित पोर्ते, कलीराम यादव, मनोज बघेल, विनोद शास्त्री और पवन बंजारे की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस आगे मामले से जुड़े सभी तथ्यों की जांच कर रही है।

 










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments