प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ने बदली केंवतरा के चेतन साहू की जिंदगी

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ने बदली केंवतरा के चेतन साहू की जिंदगी

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  साजा ब्लॉक के ग्राम पंचायत केंवतरा में रहने वाले 38 वर्षीय चेतन साहू की जिंदगी उस दिन बदल गई, जब उनके सपनों का पक्का घर तैयार होकर उन्हें सौंपा गया। वर्ष 2024-25 में सामाजिक प्रवर्ग—अन्य पिछड़ा वर्ग से स्वीकृत उनका प्रधानमंत्री आवास 23 जनवरी 2025 को पूर्ण हुआ।

चेतन साहू एक गरीब, मजदूर तथा एकल दिव्यांग हितग्राही हैं। पहले वे टूटे-फूटे घास-फूस के कच्चे मकान में रहते थे। बरसात के दिनों में घर की छत टपकना, पानी का भर जाना, सर्प-बिच्छू जैसे विषैले जीवों का घर में प्रवेश—यह सब उनके परिवार की रातों की नींद हराम कर देता था। कई बार पूरी रात जागकर बितानी पड़ती थी और वे अपने मन में एक ही आशा लिए बैठे रहते—“काश! मेरे पास भी पक्का घर होता।”

“भविष्य उन्हीं का होता है जो अपने सपनों की सुंदरता में विश्वास रखते हैं।”

चेतन साहू ने भी अपने इस सपने को नहीं छोड़ा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की सूची में नाम आने और ग्रामसभा में पात्र घोषित होने के बाद उनका सपना हकीकत में बदलने लगा। प्रशासन, जनपद पंचायत साजा के अधिकारियों, ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र और सहायक विकास विस्तार अधिकारी के सहयोग से उनके आवास का निर्माण तेजी से पूरा कराया गया।

आज चेतन साहू अपने सपनों के पक्के मकान में सम्मानपूर्वक और सुरक्षित जीवन बिता रहे हैं। अब न बारिश का डर है, न टपकती छत, न ही रातभर जागने की मजबूरी। उनके चेहरे पर संतोष और खुशी साफ झलकती है।

चेतन साहू शासन-प्रशासन के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। वहीं पंचायत भी एक गरीब व दिव्यांग हितग्राही का सपना पूरा कर गर्व महसूस कर रही है।

यह कहानी न सिर्फ चेतन साहू की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह प्रमाण है कि सरकार की योजनाएँ जरूरतमंदों तक पहुँचकर वास्तव में उनके जीवन में उजाला ला रही हैं।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments