सरगुजा : प्रदेश सरकार द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किये जाने का सिलसिला 15 नवम्बर 2025 से जारी है ब्लाक क्षेत्र के सभी बनाये गये उपार्जन केन्द्रों लखनपुर जमगला चांदो निम्हा कुन्नी अमलभिठ्ठी लहपटरा खरीद केंद्र में धान की बम्फर आवक होने से धान का अम्बार लगने लगा है।वहीं दूसरी ओर खरीद किये गये धान की परिवहन नहीं होने से समितियों में धान रखने की जगह कम पड़ने लगा है। बनाये गये चबूतरे धान से ठसा ठस भरे नजर आने लगे है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फकत लखनपुर समिति में पंजीकृत किसानो से तकरीबन 17 हजार किविन्टल धान की खरीदारी की जा चुकी है।समिति प्रबंधक मोहम्मद शमीम खान ने बताया खरीदी तारीख से लेकर अब तक डीओ नहीं कटने मिलर्स अथवा जिला संग्रहण केन्द्र द्वारा उठाव नहीं किये जाने कारण उपार्जन केन्द्र में एक निश्चित परिधि के बाद किसी तरह से यत्र तत्र धान को रखने की इंतजाम किये जा रहे हैं साथ ही खरीदें गये धान की हिफाजत को लेकर भी एक समस्या खड़ी होती जा रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
वहीं नये टोकनधारी कृषकों से खरीद की जाने वाली धान को रखने के लिए जगह का अभाव होने लगा है। माना जा रहा है पहले खरीदे गए धान की उठाव यदि हो जाता तो बाद में खरीद की गई धान रखने के लिए पर्याप्त जगह मिल पाता और रखरखाव में सहुलियत होती। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति द्वारा बनाये गये सभी उपार्जन केन्द्रों में यही आलम है। यदि समितियों से धान परिवहन नहीं होगा तो निश्चित रूप से उपार्जन केन्द्रों में खरीद किये धान को उचित स्थान पर रखने तथा उसके रखरखाव की जवाबदेही समिति कर्मियों के उपर होगी।समिति प्रबंधको का कहना है धान की उठाव समयावधि में हो ताकि समितियों में धान खरीदी सुचारू तरीके से होता रहे।

Comments