मां की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार

मां की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार

एमसीबी चिरमिरी : मामलें का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि प्रार्थी अर्जुन सिंह पिता स्व० मोहर साय जाति गोड़ उम्र 34 साल निवासी लामीगोड़ा पोड़ी थाना पोड़ी जिला एमसीबी (छ०ग०) का दिनांक 10.12.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.12.2025 के सुबह 09.00 बजे आरोपी अर्जुन सिंह सोकर उठा और अपनी मां शांति बाई को बोला कि चाय बनाओ तब आरोपी की मां बोली कि मै क्यो चाय बनाउगी तुम चाय बनाकर पी लो कहकर चिल्लाने लगी इसी बात पर गुस्सा होकर आरोपी के द्वारा घर में रखे लोहे का फरसी को निकाला और अपनी मां शांति बाई पति स्व० मोहर साय जाति गोड़ उम्र 65 साल निवासी लामीगोड़ा पोड़ी थाना पोड़ी जिला एमसीबी (छ०ग०) के बांया गर्दन एवं दाहिना कान के पास कई बार मारकर हत्या कर दिया है, जिस पर थाना पोड़ी में अपराध कमाक 109/2025 धारा 103 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है, जिस पर पुलिस अधीक्षक , जिला एमसीबी रत्ना सिंह भा०पु०से० के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पोड़ी के द्वारा तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर आरोपी अर्जुन सिंह पिता स्व० मोहर साय जाति गोड़ उम्र 34 साल निवासी लामीगोड़ा पोड़ी थाना पोड़ी जिला एमसीबी (छ०ग०) से पुछताछ करने पर से जुर्म स्वीकार करने पर से आरोपी अर्जुन सिंह का मेमोरेण्डम कथन लेकर आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त लोहे के फरसी को पेश करने पर से जप्त कर आरोपी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पोड़ी निरीक्षक जवाहर लाल गायकवाड़, सउनि शेष नारायण सिंह, कमलेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सुरसेन तिर्की, सन्तोष सिंह, विनय तिवारी, प्रदीप पाण्डेय एवं थाना पोड़ी के अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments