रायगढ़ : सिंघल स्टील प्लांट में काम करने के दौरान लोहे के खंभे से गिरने पर हुई मजदूर की मौत के मामले में पुलिस ने जांच उपरांत कंपनी के सुपरवाईजर के खिलाफ जुर्म दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। उक्त घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम तराईमाल में स्थित सिंघल स्टील प्लांट में विगत 10 सितबंर को काम करने के दौरान श्रमिक बाबर अली पिता आमोबली (उम्र 40 वर्ष) लोहे के खंभे से नीचे गिर गया था, जिससे उसकेे सिर, छाती व पैर में चोट आई थी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
घायल बाबर अली को तत्काल अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान 12 सितंबर को उसकी मौत हो गई थी। अस्पताल से मिली तहरीर पर पूंजीपथरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया था। वहीं जांच के दौरान यह बात सामने आई कि कंपनी के सुपरवाईजर राका सिंह सिदार के निगरानी में बिना उचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये प्लांट में काम कराने के दौरान घटना घटित हुई थी। इस पर पुलिस ने सुपरवाईजर राका सिंह सिदार के विरूद्ध बीएनएस की धारा 289, 106 (1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

Comments