नई दिल्ली : बॉलीवुड कुछ ऐसी फिल्में बनी हैं, जिनके दर्शक अलग ही हैं। इन फिल्मों को लेकर दीवानगी लोगों में ही रहती है और इन फिल्मों की ऑडिएंस भी अलग ही है। फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) भी उन्हीं फिल्ममेकर्स में से आते हैं, जिनकी फ्रेंचाइज फिल्मों को खूब प्यार मिलता है। अब शायद ही कोई होगा, जिसे गोलमाल सीरीज पसंद ना आई हो। अब इसी के अगले भाग यानि गोलमाल 5 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
'गोलमाल 5' में हुई सारा-करीना की एंट्री
दरअसल रोहित शेट्टी गोलमाल 5 को लेकर आ रहे हैं, ये खबरें काफी पहले से आ रही हैं। रोहित शेट्टी की इस फ्रैंचाइजी की तैयारियां काफी वक्त से चल रही हैं। वहीं गोलमाल 5 की कास्ट (Golmaal 5 Cast) को लेकर भी अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। अब एक नई खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक, गोलमाल 5 में करीना कपूर (kareena kapoor) की वापसी हो रही है, तो वहीं फिल्म में इस बार सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी दिखने वाली हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
दरअसल हाल ही में रोहित शेट्टी ने bollygupsip नाम के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को लाइक किया है, जिसमें यह लिखा हुआ था कि खबरों के मुताबिक डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी कॉमेडी फ्रेंचाइजी गोलमाल 5 में सारा और करीना को ले रहे हैं। इसके बाद हर तरफ ये चर्चा हो रही है कि क्या वाकई में इन दोनों को रोहित शेट्टी ने कंफर्म कर लिया है। वहीं दूसरी ओर रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित ने इस फिल्म के लिए करीना कपूर और सारा अली खान दोनों को ही फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। फिलहाल दोनों से ही बातचीत की जा रही है। हालांकि दूसरी ओर रोहित शेट्टी की पीआर टीम ने इन खबरों को गलत बताया है। साथ ही कहा है कि अभीतक किसी भी तरह की ऐसी ना तो घोषणा की गई है और ना ही दोनों ही एक्ट्रेसेस से इसको लेकर बात की गई है। यहां तक कि दोनों को अप्रोच तक भी इस फिल्म के लिए नहीं किया गया है।
अजय देवगन के साथ होगी करीना की वापसी?
गोलमाल सीरीज में अजय देवगन (Ajay Devgn) और करीना की जोड़ी काफी पसंद की गई है। दोनों को फैंस साथ में देखना भी चाहते हैं। हालांकि करीना के नाम को लेकर फिलहाल जानकारी भी सामने नहीं आई है। हालांकि सोशल मीडिया पर ये खबरें लगातार वायरल हो रही हैं और कहा जा रहा है कि करीना फिल्म में दिखेंगी, पर फिल्म की टीम ने खबरों को गलत बताया है। फिलहाल रोहित शेट्टी फिल्म पर काम कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि गोलमाल 5 की शूटिंग 2026 में शुरू हो जाएगी। वहीं जल्द ही फिल्म की कास्टिंग जैसे ही पूरी हो जाएगी, इसके बाद ही फिल्म की शूटिंग की तैयारी होगी। अब देखना ये है कि क्या वाकई में इस बार पुरानी को कास्ट को रिपीट किया जाएगा या फिर कुछ नए चेहरों की एंट्री गोलमाल 5 में होगी।

Comments