गरियाबंद : गरियाबंद के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मरौदा में स्वायल हेल्थ योजना के अंतर्गत कृषकों को मृदा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 12 दिसंबर शुक्रवार को कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी अनित सलामे एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी चित्रगुप्त कश्यप ने किसानों को मृदा परीक्षण की प्रक्रिया, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के महत्व तथा संतुलित उर्वरक उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्वायल हेल्थ योजना का मुख्य उद्देश्य मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार लाकर कृषि उत्पादन बढ़ाना तथा किसानों की लागत कम करना है। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को मृदा नमूना संग्रह के सही तरीकों का प्रदर्शन भी कराया गया, साथ ही उन्हें फसल अनुसार पोषक तत्वों के वैज्ञानिक प्रबंधन संबंधी सुझाव दिए गए।
कृषकों ने कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उन्हें अपनी भूमि की वास्तविक पोषक स्थिति जानने और उर्वरकों के समुचित उपयोग में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के माध्यम से संबंधित विभाग के अधिकारियों ने किसानों को धान के बदले दलहन–तिलहन लगाने प्रेरित भी किया।

Comments