नशीली इंजेक्शन की अवैध बिक्री के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार

नशीली इंजेक्शन की अवैध बिक्री के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर :  जिले में नशीली इंजेक्शन की अवैध बिक्री के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। विश्रामपुर क्षेत्र के शिवनंदनपुर निवासी दिनेश राव उर्फ बबली और सोनिया उर्फ बंटी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से अवैध नशीली इंजेक्शनों का भारी जखीरा बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी दिनेश राव के पास से 150 नग अविल इंजेक्शन, 150 नग रिक्सोजेसिक इंजेक्शन, परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी एक्टिवा (CG 15 DT 5304) और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 574/25, धारा 21(C) NDPS Act के तहत मामले दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इस कार्रवाई में चौकी बसदई प्रभारी योगेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी, आरक्षक आदित्य कुमार यादव, राकेश सिंह, अशोक केवट, देवदत्त दुबे, सैनिक अनिल विश्वकर्मा, महिला आरक्षक पूनम सिंह और प्रफुल्ल मिंज की विशेष भूमिका रही।

पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी नशीली सामग्री की अवैध बिक्री में शामिल राही खान ग्राम सिरसी तथा पवन पाटिल, सरवन कुमार, मोहर मनिया ग्राम जमडी सहित अन्य आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस का मानना है कि यह पूरा नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था, जिसकी कड़ियां लगातार खुल रही हैं।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments