ठिठुरा समुचा सरगुजा- कंपकंपाती ठंड से जनजीवन प्रभावित

ठिठुरा समुचा सरगुजा- कंपकंपाती ठंड से जनजीवन प्रभावित

सरगुजा :उतरी छत्तीसगढ़ में चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण चुभती शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। समुचा सरगुजा-कापने लगा है। दिन के तापमान में गिरावट आने से कंपकंपाती ठंड की स्थिति बन गई है। कड़ाके की ठंड पड़ने से जनजीवन प्रभावित है भौगोलिक दृष्टि कोण से रात के अपेक्षा दिन की लम्बाई काफी कम हो गई है। सफ़ेद भूरा पाला पड़ने लगा है अलसुबह चारों तरफ घना कोहरा छाये रहने के साथ ठिठुरती ठंड पड़ने से लोगों के दिन चर्या में काफी बदलाव आया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

छोटे दिन एवं ठंड में इजाफा होने से कामकाजी लोग अपने निर्धारित समय में काम पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। दोपहर में मात्र दो तीन घंटा सूर्य प्रकाश की तपिश का एहसास होने से कुछ राहत मिल रही है।शाम ढलने के बाद तथा भोर होने के बाद लोग आग अलाव जलाकर तापते नजर आने लगे हैं । बीजली हिटर तथा गर्म कपड़ों के सहारे ठंड का मौसम गुजार रहे हैं। छोटे बच्चों तथा उम्रदराज बुजुर्गवारो को ठंड से बचने की सलाह स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही है।

ठंड बढ़ने के साथ जगह जगह सड़क किनारों पर गर्म कपड़ों की दुकानें खुल गई है और वहां ग्राहकों की भीड़ शाम रात तक बनी हुई है। दुकान दारों का कहना है ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है। आने वाले दिनों में ठंड पड़ने के साथ उनी गर्म कपड़ों के दुकानों में ग्राहकों की भीड़ और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। बहरहाल पड़ने वाले ठंड से आम जनजीवन प्रभावित है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments