युवा शक्ति ही विकसित भारत की सशक्त नींव : विधायक दीपेश साहू

युवा शक्ति ही विकसित भारत की सशक्त नींव : विधायक दीपेश साहू

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा माय भारत बेमेतरा के संयुक्त तत्वावधान में नगर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित युवा शक्ति उत्सव – सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह के प्रथम दिवस में आज विधायक श्री दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत माता के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलन के साथ गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र शर्मा, पार्षद श्रीमती नीतू कोठारी, विकास तंबोली, निखिल साहू, लक्की साहू, सिमरन ताम्रकार, पार्षद प्रतिनिधि रोशन, शहर मंडल अध्यक्ष युगल देवांगन, राजू देवांगन, गोपी देवांगन सहित समस्त पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, खेल विभाग एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक  दीपेश साहू ने कहा कि लगभग पाँच वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए “सांसद खेल महोत्सव” की संकल्पना आज देशभर में खेल, फिटनेस और अनुशासन को बढ़ावा देने वाला एक सशक्त जनआंदोलन बन चुकी है। उन्होंने कहा कि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बेमेतरा जिले में पहली बार सांसद खेल महोत्सव का सफल आयोजन होना जिले के लिए गर्व का विषय है। इस महोत्सव के माध्यम से लाखों विद्यार्थी, युवा एवं वरिष्ठ नागरिक खेल गतिविधियों से जुड़कर स्वस्थ जीवनशैली की ओर अग्रसर हो रहे हैं। विधायक दीपेश साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए खेल महोत्सव गुजरात की शुरुआत की थी और प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वे देश के युवाओं को खेल, प्रशिक्षण, आधुनिक सुविधाओं एवं प्रतियोगिताओं के अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रेरित कर रहे हैं। आज इसी सोच का परिणाम है कि खेल अब केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जीवनशैली का अभिन्न अंग बनता जा रहा है।

उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलकूद से जीवन में अनुशासन, आत्मसंयम, धैर्य और संघर्ष की भावना विकसित होती है। हार के बाद निराश न होकर पुनः प्रयास करना और जीत के बाद विनम्रता के साथ खेल भावना बनाए रखना – यह सीख खेल के मैदान से मिलती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने खो-खो सहित विभिन्न खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने उद्बोधन के अंत में कहा कि “युवा शक्ति ही विकसित भारत की सशक्त नींव है” और सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन युवाओं की प्रतिभा को निखारने, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और देश निर्माण में उनकी भूमिका को मजबूत करने का सशक्त माध्यम हैं।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments