बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत बेमेतरा जिले में धान खरीदी का कार्य सुनियोजित एवं सतत निगरानी के साथ संचालित किया जा रहा है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 2 लाख 55 हजार 342.16 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। इसके विरुद्ध 45 हजार 180 मीट्रिक टन डीओ (डिलीवरी ऑर्डर) जारी किया गया है, जिसमें से 15 हजार 495.36 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है। इस प्रकार जिले में डीओ के विरुद्ध 34 प्रतिशत उठाव दर्ज किया गया है।
धान उपार्जन एवं परिवहन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रणबीर शर्मा द्वारा लगातार समीक्षा बैठकें एवं मैदानी निरीक्षण किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा उपार्जन केंद्रों, गोदामों तथा परिवहन व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे हैं कि धान का समयबद्ध उठाव सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उपार्जन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी बनी रहे। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि डीओ जारी होने के बाद उठाव की गति बढ़ाई जाए, भंडारण एवं परिवहन में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो तथा गुणवत्ता मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि धान खरीदी से लेकर उठाव तक की पूरी प्रक्रिया सुचारु, सुरक्षित और किसान हितैषी रहे, जिससे जिले के अन्नदाताओं को समय पर लाभ मिल सके और शासन की मंशा के अनुरूप खरीफ विपणन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इसके साथ ही जिले में धान खरीदी केंद्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। उपार्जन केंद्रों में किसानों के लिए टोकन व्यवस्था, तौल, बारदाना की उपलब्धता, पेयजल, छाया एवं बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। प्रशासन द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि धान की तौल एवं भुगतान प्रक्रिया निर्धारित मापदंडों के अनुरूप हो, जिससे किसानों को किसी प्रकार की शिकायत का अवसर न मिले। समय-समय पर संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया जा रहा है।
धान खरीदी व्यवस्था से जिले के किसान संतुष्ट एवं खुश नजर आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि इस वर्ष धान उपार्जन की प्रक्रिया सुचारु, पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है। त्वरित तौल, समय पर डीओ जारी होने और उठाव की निरंतर प्रक्रिया से किसानों का भरोसा प्रशासन पर और मजबूत हुआ है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के सतत मार्गदर्शन एवं निगरानी में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि धान खरीदी अभियान पूरी तरह सफल हो और किसानों को उनके परिश्रम का उचित मूल्य समय पर प्राप्त हो।

Comments