ऑपरेशन अंकुश, दो वर्ष से फरार मोटरसाइकिल चोर रितिक चढ़ा पुलिस के हत्थे

ऑपरेशन अंकुश, दो वर्ष से फरार मोटरसाइकिल चोर रितिक चढ़ा पुलिस के हत्थे

जशपुर: जशपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन अंकुश’ के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की गई है। पुलिस ने वर्ष 2023 में कांसाबेल क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे आरोपी रितिक कुमार पैंकरा (उम्र 21 वर्ष, निवासी बरटोली, भागलपुर, जशपुर) को धर दबोचा है।

मामला थाना कांसाबेल क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 27 जुलाई 2023 का है। उस दिन प्रार्थी विक्की गुप्ता, जो गंझू कॉलोनी कांसाबेल में किराए के मकान में रहते थे, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी यामाहा मोटरसाइकिल (क्रमांक OD – 02- S – 2211) रात में घर के बाहर से चोरी हो गई थी। इस शिकायत पर थाना कांसाबेल में भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

जांच के दौरान, पुलिस ने वर्ष 2023 में ही इस मामले के दो आरोपियों— विशाल भगत और विनोद विश्वकर्मा— को गिरफ्तार कर लिया था और चोरी की गई मोटरसाइकिल भी उनके कब्जे से बरामद कर ली थी। हालांकि, तीसरा आरोपी रितिक कुमार पैंकरा घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। हाल ही में, मुखबिर और पुलिस की टेक्निकल टीम की सहायता से पता चला कि फरार आरोपी रितिक अपने गृह निवास बरटोली, भागलपुर में मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरटोली में उसके घर की घेराबंदी कर आरोपी रितिक कुमार पैंकरा को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में, आरोपी रितिक कुमार पैंकरा ने स्वीकार किया कि 27.07.23 को उसने अपने साथियों के साथ चोरी की नियत से कांसाबेल जाकर एक घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल का हैंडल तोड़कर चोरी की थी। आरोपी के अपराध स्वीकार करने और पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़े : वित्त मंत्री ने भाठनपाली-बिंजकोट में 6.26 करोड़ रुपए के सडक निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने दो वर्ष पूर्व हुई मोटरसाइकिल चोरी के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है, और पुराने प्रकरणों के फरार आरोपियों की धर पकड़ हेतु ऑपरेशन अंकुश निरंतर जारी रहेगा। इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कांसाबेल, उप निरीक्षक सुनील सिंह सहित प्रधान आरक्षक इग्नेशियूस, आरक्षक सुभाष चंद्र बोस, विनोद तिर्की और नगर सैनिक रवि डनसेना की विशेष भूमिका रहा।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments