सरगुजा : लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमगसी में एक महिला ने दूसरे महिला को पीटा प्रार्थिया के शिकायत पर लखनपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक काति दास पति श्याम दास उम्र 25 वर्ष साकिन अमगसी थाना लखनपुर ने थाना उपस्थित आकर अपने साथ हुये मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है दरअसल प्रार्थिया 12 सितंबर दिन शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे अपने पड़ोसी बसंती दास के घर यह बताने गई थी कि उसका लड़का लक्ष्मण दास उसके पति श्याम दास को अक्सर मारने पीटने की धमकी देते रहता है। उसको समझाओं ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
बेटे की शिकायत सुनते ही बसंती दास प्रार्थी कांति दास के उपर भड़क उठी और बोली मेरे घर में आकर मेरे बेटे की शिकायत कर रही है आज तुझे जान से मार कर फेंक दूंगी। और हाथ मुक्के डड़े से जमकर पिटाई कर दी। जिससे महिला के सिर कमर में चोट लगी है। शिकायत पर लखनपुर पुलिस ने धारा सदर 296 (ख) 351(3)115 (2) बीएनएस का मामला दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।

Comments