बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : बेमेतरा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी कौशिल्या साहू, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस टीम ने धोखाधड़ी के मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्रार्थी राजेन्द्र कुमार मिश्रा उम्र 56 वर्ष साकिन वार्ड 21 कुर्मीपारा बेमेतरा ने दिनांक 15.09.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.09.2025 को सुबह करीबन 11:20 बजे मेरा नया बस स्टैण्ड बेमेतरा के शुभम मोबाईल दुकान में एक अज्ञात व्यक्ति आया और दुकान के कर्मचारी को आई फोन सेकेण्ड हैड चाहिये बोलने पर दो नग आई फोन दिखाया सौदा तय नहीं होने पर, आई फोन 16 पिंक कलर का सेट दिखाया, उस अज्ञात व्यक्ति ने उक्त आई फोन 'को 70,000/- रू. में खरीदने का सौदा किया और उस अज्ञात व्यक्ति ने 70,000/- रू. को दुकान के फोन पे पर ट्रांसफर कर रहा हूँ बोल कर 70,000/- रू. भुगतान होना बताकर स्कीन शार्ट दिखाया। चेक किया तो उक्त रकम मेरे एकाउंट में नही आया था। अज्ञात व्यक्ति ने आई फोन 16 कीमती 72,535/- रू. को रूपये दिये बिना, छलकर लेकर भाग गया है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 318(4), 3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी आफरीदी खान से पुछताछ करने पर पता चला कि अपने साथी ओमप्रकाश साहू के साथ शुभम मोबाईल दुकान बेमेतरा से मोबाईल आई फोन 16 को बिना पैसा दिये अपने बुलेट क्रमांक सीजी 04 एल वाई 4810 में अपने गांव भागना एवं उक्त फोन को रायपुर के मोबाईल दुकान में बदली कर आई फोन 14 लेना। प्रकरण के प्रार्थी के मोबाईल आई फोन 16 कीमती 72,535/- रू. एवं आरोपी आफरीदी खान से घटना में प्रयुक्त बुलेट क्रमांक सीजी 04 एल वाई 4810, कीमती 1,50,000/- रूपये, मोबाईल आई फोन 14, कीमती 50,000/- रूपये, कुल जुमला 2,72,535/- रूपये को जप्त कर कब्जा कर बरामद किया गया है।
आरोपी 01. आफरीदी खान पिता अमजद खान उम्र 20 वर्ष साकिन धौराभाठा थाना धमधा जिला दुर्ग हाल गोविंद नगर राजा तलाब के पास रायपुर थाना सिविल लाईन रायपुर जिला रायपुर, 02. ओमप्रकाश साहू पिता संतोष साहू उम्र 20 वर्ष साकिन धौराभाठा थाना धमधा जिला दुर्ग को आज दिनांक 14.12.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि जितेन्द्र कश्यप, प्रधान आरक्षक योगेश यादव, आरक्षक संजय पाटिल, खुशाल बोरकर, मुकेश माहिरे, संतोष धीवर, पंचराम घोरबंधे सहित थाना बेमेतरा/सायबर सेल के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
बेमेतरा पुलिस की अपील:- दुकानदार किसी को भी PhonePe या किसी अन्य डिजिटल माध्यम से भुगतान करने के बाद ही सामान दें, धोखेबाज स्क्रीनशॉट दिखाते हैं, लेकिन असल में पैसे ट्रांसफर नहीं होते, इसलिए हमेशा अपने UPI ऐप या बैंक स्टेटमेंट में पेमेंट कन्फर्म करें, वरना आप ठगी का शिकार हो सकते है।
धोखाधड़ी से बचने के लिए हमेशा वेरिफाई करें, ग्राहक से भुगतान मिलने का मैसेज आने के बाद, अपने बैंक ऐप या UPI ऐप में जाकर ट्रांजैक्शन चेक करें. सिर्फ स्क्रीनशॉट पर भरोसा न करें। यदि आप धोखाधड़ी के शिकार होते हैं, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।

Comments