रायपुर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तीन साल में छह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की है, और इसकी सूचना राज्य शासन को दी है। इनमें से दो अफसर जेल में हैं।बाकी चार अफसर जमानत पर हैं। यह जानकारी सीएम विष्णुदेव साय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।भाजपा सदस्य राजेश मूणत ने जानना चाहा कि वर्ष 2023 2024 और 2025 में ईडी ने राज्य के किस-किस आईएएस, आईपीएस और आईआरएस व राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की है ?
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इसके जवाब में सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि 6 अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इनमें से अनिल टूटेजा, तत्कालीन संयुक्त सचिव उद्योग, रानू साहू तत्कालीन कलेक्टर कोरबा,समीर विश्नोई तत्कालीन डायरेक्टर माइनिंग,निरंजन दास तत्कालीन आयुक्त आबकारी,जेपी मौर्या तत्कालीन संचालक भौमिकी एवं खनिज कर्म, और सौम्याचौरसिया तत्कालीन उपसचिव मुख्यमंत्री सचिवालय है। इनमें से अनिल टूटेजा औरनिरंजन दास अब भी जेल में है। बाकी की जमानत हो चुकी है।

Comments