कुरूद में रेत का अवैध कारोबार चरम पर,कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ बदसलूकी

कुरूद में रेत का अवैध कारोबार चरम पर,कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ बदसलूकी

आरंग : इन दिनों कुरूद में रेत का अवैध कारोबार चरम पर है। सत्ता और पद के नशे में चूर स्थानीय जनप्रतिनिधि न केवल महानदी का सीना चीरकर प्राकृतिक संपदा की चोरी कर रहे हैं, बल्कि इस काले कारनामे को उजागर करने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी पत्रकारों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं।

बीते दिनों रेत के अवैध भंडारण की सूचना पर कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ ग्राम पंचायत कुरूद के पंच जितेंद्र कुमार नारंगे ने शराब के नशे में धुत होकर अभद्र व्यवहार किया। पंच ने पत्रकार का मोबाइल छीनने का प्रयास किया और उन्हें डराया-धमकाया। हद तो तब हो गई जब पत्रकारों ने वहां से निकलने की कोशिश की तो इन दबंगों ने अपने बोलेरो वाहन से उनका पीछा कर उन्हें डराने और बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने की कोशिश की।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

ग्राम पंचायत कुरूद में महानदी से ट्रैक्टरों के जरिए दिन-रात रेत निकालकर डंप की जा रही है, जिसे बाद में ऊंचे दामों पर बेचा जाता है। हैरानी की बात यह है कि खनिज विभाग की कुंभकर्णी नींद और निष्क्रियता के चलते रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। खनिज विभाग की सुस्ती को देखते हुए राजस्व विभाग भी उचित कार्रवाई करने से अपने हाथ पीछे खींच रहा है। प्रशासन की इसी ढील का फायदा उठाकर जनप्रतिनिधि खुलेआम शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

यह घटना न केवल शासन के ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कुरूद में कानून का डर खत्म हो चुका है। यदि समय रहते इन दबंग जनप्रतिनिधियों और रेत माफियाओं पर नकेल नहीं कसी गई तो यह क्षेत्र न केवल पर्यावरण की दृष्टि से बल्कि कानून-व्यवस्था के लिहाज से भी हाथ से निकल जाएगा।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments