छग मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ी फिल्म रजत जयंती का कार्यक्रम

छग मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ी फिल्म रजत जयंती का कार्यक्रम

रायपुर  : छत्तीसगढ़ सिनेमा के गहरे नींव का ईंट दशकों पुरानी है। समृद्धता की ओर एक-एक कदम बढ़ते हुए और छॉलीवुड के रूप में अपनी पहचान बना चुकी, छत्तीसगढ़ी फिल्म अब नए सिरे से अपनी गौरवगाथा लिखने जा रही है। बीते संघर्षों के बीच वर्तमान पटल पर अब अपने स्वर्णिम भविष्य को तय करने का अवसर है। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सफर का यह छत्तीसगढ़ रजत जयंती का सुभावसर है, जब छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम, संस्कृति परिषद द्वारा 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम,रायपुर में आयोजित होगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमनसिंह करेंगे। इस कार्यक्रम में अन्य प्रमुख अतिथियों में उप-मुख्यमंत्री अरूण साव, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, रायपुर पश्चिम विधायक सुनील सोनी, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा सहित छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़े कलाकार एवं टेक्नशियन उपस्थित रहेंगे। छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निर्गम की अध्यक्षा सुश्री मोना सेन ने सभी फिल्म से जुड़े लोगों को इस आयोजन में आमंत्रित किया है। यह अवसर सिर्फ कलाकारों के हुनर को पहचानने उनके रंगारंग प्रस्तुति नहीं बल्कि सिनेमा के रूपहले पर्दें को और रंगीन करने का है, यह अवसर कहानी को पर्दे पर इस कदर उतारने का है, जिसके डॉल्बी सिस्टम की गूंज देश भर में गुंज सके ।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments