रायपुर : प्रार्थी विकास अवधिया ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसे दिनांक 15.12.2025 को सुबह करीबन 11.00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि उसके पुत्र प्रखर अवधिया को कुछ लड़को द्वारा मारपीट करने से चोट आया है, जो मेकाहारा अस्पताल में भर्ती है जिस पर प्रार्थी मेकाहारा अस्पताल जाकर अपने पुत्र प्रखर अवधिया से मिलकर पूछा तो उसके पुत्र ने बताया कि वह सुबह करीबन 10ः30 बजे दुर्गा महाविद्यालय के सामने खडा था। उसी समय वासु सोनी अपने साथियों के साथ आकर उसे मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए पेचकस, लोहे का स्टीक एवं किसी धारदार वस्तु से मारकर उसे चोट पहुंचाये, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 269/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 118(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आहत एवं प्रार्थी से घटना व आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही कर प्रकरण में आरोपी धनराज सोनी उर्फ वासु एवं विधि के साथ संघर्षरत 03 बालक को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी/अपचारियों द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
आरोपी/अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चाकू, लोहे का स्टीक, पेचकस एवं स्प्लेण्डर मोटर सायकल जप्त कर कार्यवाही किया गया।
आरोपी/अपचारियों से चाकू के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा चाकू को गोलबाजार क्षेत्रंातर्गत स्थित एक दुकान से क्रय करना बताया गया, जिस पर दुकान संचालक को अमानक चाकू विक्रय करने पर उसके दुकान में रखें कुल 05 नग अमानक चाकू जप्त कर दुकान संचालक के विरूद्ध थाना गोलबाजार में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार
01. धनराज सोनी उर्फ वासु पिता स्व. राजेश सोनी उम्र 19 साल निवासी अवधियापारा पुरानी बस्ती थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
02. विधि के साथ संघर्षरत 03 बालक।

Comments