दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले के नवनियुक्त कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने गुरुवार 18 दिसंबर को संयुक्त जिला कार्यालय में अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2018 बैच के अधिकारी ध्रुव पूर्व में बिलासपुर जिले में सहायक कलेक्टर के रूप में पदस्थ रहे। इसके बाद वे बलौदाबाजार- भाटापारा और बीजापुर जिले में एसडीएम रहे। इसके अलावा उन्होंने नारायणपुर जिले में सीईओ जिला पंचायत के रूप में सेवाएं दी। तत्पश्चात उनकी भिलाई नगर निगम कमिश्नर के रूप में पोस्टिंग हुई। इसके बाद उन्हें सुकमा जिले में बतौर कलेक्टर पदस्थ किया गया था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इसके साथ ही कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने कार्यभार ग्रहण के उपरांत सभाकक्ष में सभी जिला प्रमुख अधिकारियों से परिचयात्मक जानकारी लेकर उनसे कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और दिए गए लक्ष्यों को प्राथमिकता देते हुए उनसे अपने दायित्वबोध और कर्तव्यों का भली भांति निर्वहन अपेक्षित रहेगा। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments