वनरक्षक प्रशिक्षण शाला सक्ती में वनरक्षकों के 67वें प्रशिक्षण सत्र के सत्रांत अवसर पर दीक्षांत समारोह का आयोजन

वनरक्षक प्रशिक्षण शाला सक्ती में वनरक्षकों के 67वें प्रशिक्षण सत्र के सत्रांत अवसर पर दीक्षांत समारोह का आयोजन

सक्ती :जांजगीर-चाम्पा वनमंडल के अंतर्गत संचालित वनरक्षक प्रशिक्षण शाला सक्ती में वनरक्षकों के 67वें प्रशिक्षण सत्र के सत्रांत अवसर पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार पाण्डेय (भा.व.से.) मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर वृत्त, बिलासपुर की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हिमांशु डोंगरे (भा.व.से.), संचालक एवं वनमण्डलाधिकारी, वनरक्षक प्रशिक्षण शाला सक्ती के द्वारा की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को "गार्ड ऑफ ऑनर" देकर किया गया। मंचीय कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ, शुरू हुआ। सर्वप्रथम श्री हिमांशु डोंगरे (भा.व.से.), संचालक एवं वनमण्डलाधिकारी, वनरक्षक प्रशिक्षण शाला सक्ती के द्वारा 67 वें प्रशिक्षण सत्र के प्रगति प्रतिवेदन का पठन किया गया।

मुख्य अतिथियों एवं अन्य अतिथियों के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण करने के साथ-साथ विशयो में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वालो को पुरस्कार दिए गए। "वन वर्धन एवं वनस्पति शास्त्र" में श्री तिजऊ राम नेताम "वन सर्वेक्षण एवं वन अभियात्रिकी" में श्री तिजऊ राम नेताम, "वन प्रबंध एवं वन उपयोगिता" में श्री जगेश्वर तथा

"वन विधि एवं वन सुरक्षा" में श्री मोहन लाल साव को विषय पुरस्कार प्राप्त हुआ। सत्र में प्रथम स्थान श्री तिजऊ राम नेताम, कवर्धा वनमण्डल के वनरक्षक प्रशिक्षणार्थियों को प्राप्त हुआ एव आल राऊण्डर प्रशिक्षणार्थी श्री धर्मेन्द्र, कवर्धा वनमण्डल को घोषित किया गया।

मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार पाण्डेय (भा.व.से.) मुख्य वन संरक्षक, बिलासपुर वृत्त द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उज्जवल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने आशिर्वचन में प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण को विभागीय कार्य में उतारकर अच्छी गुणवत्ता के साथ कार्य करने हेतु कहा गया। मैदानी क्षेत्र में आवश्यकता के अनुरूप कार्य करते हुए आम जनों के हित में कार्य करते रहने तथा आम जनों एवं ग्रामीणों के मध्य आपसी सामन्जस्य स्थापित कर विभाग की छवि अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया। अपने उद्बोधन के अंत में उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण उपरांत उच्च स्तरीय कार्य प्रदर्शन की आशा प्रकट की गई, साथ ही वन विद्यालय सक्ती के क्रमिक उन्नति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सराहना की गई।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान विभिन्न प्रतिस्पधाओ के विजेता एवं उप विजेता प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार वितरित किये गये। उक्त कार्यक्रम में श्री छोटेलाल डनसेना, सहायक अनुदेशक, सुश्री शिखा झा, वन परिक्षेत्र अधिकारी बलौदा, श्री कुबेरचरण बरिहा, वन परिक्षेत्र,

अधिकारी सक्ती, श्री चितराम राठिया, वन परिक्षेत्र अधिकारी चांपा, अतिथि व्याख्याता श्री राधेलाल शुक्ला, से.नि. उप वनक्षेत्रपाल, श्री सुरेन्द्र मोहन शुक्ला, से.नि. उप वनक्षेत्रपाल, श्री रामचन्द्र यादव, से.नि. वनक्षेत्रपाल एवं श्री उत्तम सिन्हा, पी.टी.आई., श्री सुखदेव बिराट, वनपाल, श्री सत्यवान यादव, वनरक्षक, श्रीमती अंजली डहरिया, गेमगार्ड, श्री मनवेल मिंज, भा.वा.चा. का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री गोविन्द शरण शर्मा, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री शिवेन्द्र साहू, अनुदेशक वनरक्षक प्रशिक्षण शाला, सक्ती के द्वारा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यक्रम का सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments