रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक छात्रा ने हाॅस्टल के कमरे में फांसी लगा ली। प्रिंसी कुमारी (20 साल) जिंदल यूनिवर्सिटी में बी-टेक सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। 20 दिसंबर की रात उसका शव हॉस्टल के कमरे में फांसी पर लटका मिला है। यह घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है।
प्रिंसी के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि साॅरी मम्मी पापा मैं आप लोगों के इच्छा के अनुरूप नहीं कर पाई और बहुत ज्यादा पैसा खर्च करा दी। आपके सेविंग अकाउंट का पैसा भी लग जा रहा है। मैं पढ़ने में बहुत अच्छी नहीं हूं। मम्मी-पापा साॅरी आप लोगों का नाम खराब कर रही हूं। फिलहाल मामले की सूचना में पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, जमशेदपुर टाटा की रहने वाली प्रिंसी कुमारी (20 साल) पूंजीपथरा स्थित जिंदल यूनिवर्सिटी में हाॅस्टल में रहकर बी-टेक सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। शनिवार की रात तकरीबन साढ़े 8 बजे उसके परिजन उसे मोबाइल पर काॅल कर रहे थे, लेकिन कई बार काॅल करने के बाद भी उसने मोबाइल रिसीव नहीं किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
ऐसे में प्रिंसी के परिजन घबरा गए और हाॅस्टल में वार्डन को काॅल किया। तब हाॅस्टल की वार्डन छात्रा के कमरे में गई तो दरवाजा अंदर से बंद मिला और जब दरवाजा नहीं खुला तब वार्डन ने किसी तरह खिड़की से देखा तो पता चला कि प्रिंसी फांसी पर लटकी हुई है। इसके बाद अन्य छात्राओं को जानकारी देते हुए मामले की सूचना पूंजीपथरा पुलिस को दी गई।
थाना प्रभारी समेत पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और कमरे में जाकर जांच की। घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई। वहीं शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस संबंध में पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मौके से सुसाइड नोट मिला है। पुलिस मामले की हर पहलू में बारीकी से जांच कर रही है।

Comments