किरन्दुल : नोएडा में आयोजित चार दिवसीय 39 वें नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट एनसीक्यूसी में किरन्दुल एनएमडीसी परियोजना के 11बी क्रशिंग प्लांट की टीम उमंग ने भाग लिया था।जिसमें उमंग टीम को एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त हुआ।टीम के सदस्यों एस वी वी सत्यनारायणा मृत्युंजय साहू प्रदीपत दास लोकेश्वर राव ओमन गंगराले और मनोज कोड़ोपी ने सोमवार बताया कि उक्त प्रतिस्पर्धा में टीम द्वारा प्लांट में होने वाले जाम की समस्या को कम करने मॉडल बनाया गया था।जिसमें उन्हें एक्सीलेंस अवॉर्ड प्राप्त हुआ जिससे पूरे टीम में खुशी का माहौल हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है

Comments