पत्थलगांव : जशपुर जिले में तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। पत्थलगांव थाना क्षेत्र में बाइक और कार की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक अत्यधिक गति में थी, तभी सामने से आ रही कार से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दो युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
घटना की सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस ने आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और गति सीमा के भीतर वाहन चलाने की अपील की है।

Comments