विधायक दीपेश साहू ने किया विभिन्न विकाश कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमि पूजन

विधायक दीपेश साहू ने किया विभिन्न विकाश कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमि पूजन

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  समस्त सतनामी समाज एवं ग्राम पंचायत फरी द्वारा आयोजित परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती समारोह, लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत फरी में श्रद्धा, उत्साह एवं सामाजिक समरसता के वातावरण में संपन्न हुआ।इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने ग्राम के विकास को गति देते हुए जय स्तंभ चौक मे टाइल्स एवं सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन तथा डीएमएफ फंड से ₹10 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया। इन विकास कार्यों से ग्रामवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी और ग्राम के समग्र विकास को मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा की परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी ने सत्य, अहिंसा, समानता और मानवता का जो संदेश दिया, वह आज भी समाज को सही दिशा दिखाता है। सतनामी समाज ने सदैव सामाजिक समरसता, नैतिक मूल्यों और भाईचारे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”उन्होंने आगे कहा कि विकास तभी सार्थक है जब वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। ग्राम पंचायत फरी में किए जा रहे विकास कार्य इसी सोच का परिणाम हैं। बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शों पर चलते हुए हम सभी को समतामूलक और न्यायपूर्ण समाज के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए।”कार्यक्रम के अंतर्गत रात्रिकालीन आयोजन में ‘मां के अंगना’ सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा संत गंगा के धार पंथी पार्टी, डुंडा द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक चेतना और आध्यात्मिक संदेश प्रभावी रूप से प्रस्तुत किए गए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इस अवसर पर पार्षद नीतू कोठारी, सरपंच लक्ष्मण प्रसाद डेहरे,परमेश्वर साहू,ओमकार साहू, उपसरपंच रामेश्वर निषाद,ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, सतनामी समाज के वरिष्ठजन, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। विधायक दीपेश साहू ने आयोजन समिति, ग्राम पंचायत एवं समस्त सतनामी समाज के प्रति सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दी l







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments