गरियाबंद जिले के सड़क परसुली वन परिक्षेत्र में बाघ की मौजूदगी की आशंका, ग्रामीणों में दहशत

गरियाबंद जिले के सड़क परसुली वन परिक्षेत्र में बाघ की मौजूदगी की आशंका, ग्रामीणों में दहशत

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा :  गरियाबंद जिले के अंतर्गत वन परिक्षेत्र सड़क परसुली के ग्राम पंचायत रूवाड़ स्थित शुक्लापारा के जंगलों में बाघ की मौजूदगी की आशंका से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का दावा है कि बीते दो दिनों से जंगल क्षेत्र में लगातार किसी बड़े जंगली जानवर की दहाड़ सुनाई दे रही है, जिससे गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है।ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद वन विभाग के आला अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। विभागीय टीम द्वारा जंगल क्षेत्र में मिले जानवर के पंजों के निशानों का गहन निरीक्षण किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच के आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि यह किसी बड़े मांसाहारी जानवर के हो सकते हैं। हालांकि, बाघ की पुष्टि के लिए वन विभाग द्वारा क्षेत्र में ट्रैप कैमरे भी लगाए जा रहे हैं, ताकि स्पष्ट रूप से यह पता चल सके कि बाघ की मौजूदगी है या कोई अन्य जंगली जानवर इलाके में विचरण कर रहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रैप कैमरों से प्राप्त तस्वीरों और पंजों के निशानों की जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी। फिलहाल एहतियात के तौर पर विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगलों और सुनसान इलाकों की ओर न जाएं, खासकर रात के समय अतिरिक्त सावधानी बरतें। इसके साथ ही मवेशियों को भी खुले में छोड़ने से बचने की सलाह दी गई है।वन विभाग द्वारा क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। वहीं ग्रामीणों ने भी वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। बाघ की मौजूदगी की पुष्टि होने की स्थिति में आगे की कार्रवाई की जाएगी।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments