परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : गरियाबंद जिले के ग्राम पीपरछेड़ी में प्रयोग समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष सीताराम सोनवानी के नेतृत्व में गरियाबंद टीम एवं विभिन्न संगठनों के मुखियाओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एकता परिषद जन संगठन के संगठनात्मक विस्तार को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
इस अवसर पर ब्लॉक, जिला, विधानसभा एवं लोकसभा स्तर की समितियों के गठन पर विचार-विमर्श किया गया। संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने तथा जनहित के मुद्दों पर संगठित रूप से कार्य करने की रणनीति तय की गई।बैठक में आगामी 13 एवं 14 मार्च 2026 को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। सम्मेलन की रूपरेखा, जिम्मेदारियों के वितरण, सहभागिता बढ़ाने और कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव सामने आए।साथ ही बैठक में “आमा मोरा विजिट” कार्यक्रम को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें इसके उद्देश्य, कार्ययोजना एवं संभावित लाभों पर विचार किया गया। वक्ताओं ने कहा कि यह पहल समाज के कमजोर वर्गों से सीधे संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं को समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इस बैठक में प्रमुख रूप से नूरानी जैन, सुनीता कुर्रे, हिरौदी नेताम, जानकी जगत, रेवती यादव, राजेंद्र राजपूत, मिथल सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने संगठन की मजबूती और सामाजिक सरोकारों को लेकर एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
बैठक के अंत में अध्यक्ष सीताराम सोनवानी ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाला समय संगठन के विस्तार और जनआंदोलन को नई दिशा देने का होगा।

Comments