बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम प्रक्रियाधीन है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के संबंध में 23 दिसम्बर 2025 (मंगलवार) को अपरान्ह 03:00 बजे, दृष्टि सभाकक्ष, संयुक्त जिला कार्यालय, बेमेतरा में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई है। बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी साझा करना तथा आवश्यक सुझाव/आपत्तियों पर चर्चा करना है।
अतः समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर स्वयं उपस्थित होकर अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि को भेजकर बैठक में सहभागिता सुनिश्चित करें, ताकि मतदाता सूची को अधिक से अधिक शुद्ध, पारदर्शी एवं अद्यतन बनाया जा सके।

Comments