पत्रकार कॉलोनी में शराब पार्टी पर सख्त कार्रवाई, 5 युवक गिरफ्तार

पत्रकार कॉलोनी में शराब पार्टी पर सख्त कार्रवाई, 5 युवक गिरफ्तार

बिलासपुर :  पत्रकार कॉलोनी, सरकंडा में किराए के मकान में युवकों और युवतियों द्वारा शराब के नशे में देर रात रंगरेलियां मनाने और शोर-शराबा करने की शिकायत पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। स्थानीय परिवारों ने लगातार शिकायत की थी कि कुछ असामाजिक तत्व इलाके में अशांति फैला रहे हैं और सार्वजनिक शांति भंग कर रहे हैं। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अव्यवस्था रोकने के उद्देश्य से सरकंडा थाना पुलिस ने सक्रिय कदम उठाए। जानकारी के अनुसार, 21 दिसंबर 2025 की रात पुलिस को सूचना मिली कि पत्रकार कॉलोनी क्षेत्र के एक मकान में कुछ युवक-युवतियां पार्टी कर रहे हैं और अत्यधिक शोर कर रहे हैं। इस सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को अवगत कराया गया, जिनके निर्देश पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि मकान में पांच युवक और दो युवतियां शराब का सेवन करते हुए पार्टी मना रहे थे। पूछताछ में युवकों के नाम आदित्य वस्त्रकार, लक्की देवांगन, आशीष साहू, वंश देवांगन और विपुल दुबे बताए गए, जो शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। ब्रीथ एनालाइजर से जांच की गई, जिसमें सभी युवक शराब के नशे में पाए गए। पुलिस ने मकान में खड़े तीन वाहनों क्रमांक CG 10 CA 5111, CG 10 BW 6685 और CG 10 BH 8007 पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की। इसके साथ ही सभी पांच युवकों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई।

पुलिस ने युवकों और युवतियों को कड़ी समझाइश दी और इसके बाद उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अशांति या शोर-शराबा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। सरकंडा थाना पुलिस का कहना है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा बनाए रखना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। विशेष रूप से युवा वर्ग के असामाजिक तत्व जो सार्वजनिक शांति भंग करते हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की सक्रिय पुलिस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा का भरोसा बढ़ेगा। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाना या डायल 112 पर दें। इस कार्रवाई ने यह संदेश दिया कि बिलासपुर पुलिस शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। क्षेत्र में किसी भी असामाजिक तत्व को खुलेआम शराब पीने, हंगामा करने या अशांति फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments