किरंदुल : बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अमानवीय अत्याचार, मंदिरों पर हमले, महिलाओं व बच्चों के उत्पीड़न और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ मंगलवार शाम किरंदुल के जय स्तंभ चौक बस स्टैंड पर सर्व हिंदू समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।इस दौरान बांग्लादेश के वर्तमान प्रधानमंत्री: मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
प्रदर्शन के दौरान जोरदार नारों के साथ बांग्लादेश सरकार पर अल्पसंख्यक हिंदुओं की उपेक्षा का आरोप लगाया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हो रहे हिंदुओं पर हमले मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन हैं इसे तुरंत रोक लगाना होगा। बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने एक स्वर में अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।

Comments