आमाबेड़ा प्रकरण को लेकर सर्व समाज का आरंग बंद कल, बस स्टैंड में होगी आमसभा

आमाबेड़ा प्रकरण को लेकर सर्व समाज का आरंग बंद कल, बस स्टैंड में होगी आमसभा

 

आरंग :  कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में मिशनरियों द्वारा स्थानीय जनजातीय समाज पर किए गए कथित हमले और पूरे प्रकरण में प्रशासन के पक्षपातपूर्ण रवैये के विरोध में सर्व समाज छत्तीसगढ़ ने 24 दिसंबर को ‘आरंग बंद’ का आह्वान किया है। इस संबंध में मंगलवार को आरंग में आयोजित पत्रकार वार्ता में सर्व समाज के पदाधिकारियों ने बंद के कारणों और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।पत्रकार वार्ता में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों के साथ प्रशासन ने निष्पक्ष व्यवहार नहीं किया। इसके चलते समाज में व्यापक असंतोष और जन आक्रोश बढ़ता गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

सर्व समाज ने स्पष्ट किया कि इस अन्याय के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से बंद का निर्णय लिया गया है।सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि 24 दिसंबर, बुधवार को दोपहर 1 बजे बस स्टैंड आरंग में सर्व समाज की आमसभा आयोजित की जाएगी। इस सभा में विभिन्न समाजों के प्रमुख और प्रतिनिधि अपने विचार रखेंगे।सभा के उपरांत मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (SDM) को ज्ञापन सौंपा जाएगा।इस बंद को लेकर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भी अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है, जिससे बंद को व्यापक समर्थन मिलने की संभावना है।

पत्रकार वार्ता में देवेंद्र सिंह ठाकुर, लोकनाथ साहू,जी.एस. यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, नरेंद्र लोधी, सावन शुक्ला, तोषण साहू, तेजराम जलक्षत्री, रामू मिर्धा, सतीश मानु जलक्षत्री, अग्रवाल, संतोष लोधी, हिरामन कोसले, अविनाश विक्की साहू एवं अमिताभ अग्रवाल सहित अनेक समाज प्रतिनिधि उपस्थित रहे।सर्व समाज ने नागरिकों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखते हुए बंद को सफल बनाने की अपील की है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments